पिछले 3 सत्रों से लगातार तेजी से चल रहे शेयर बाजार की चाल आज सुस्त पड़ गई है।
बीएसई सेंसेक्स महज 7 अंकों की बढ़त के साथ 74022 के स्तर पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 50 लाल रंग के साथ 22458 के स्तर से दिन के कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक हरे निशान पर हैं, जबकि विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।
9:20 AM Share Market Live Updates 2 April: शेयर मार्केट में की गाड़ी तेजी की पटरी से उतर गई है। सेंसेक्स 218 अंक नीचे अब 73795 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 43 अंकों के नुकसान के साथ 22418 के स्तर पर है।
इस गिरावट के बीच अडानी पोर्ट्स 2.77 फीसद उछलकर 1414 रुपये पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर के अन्य स्टॉक्स में बजाज ऑटो और कोल इंडिया भी हैं, जिनमें 1 फीसद से अधिक की तेजी हैं। बीपीसीएल और ओएनजीसी में भी अच्छी बढ़त है।
8:00 AM Share Market Live Updates 2 April: अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच आज घरेलू शेयर मार्केट के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मंगलवार को गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं।
क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी 22,540 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 60 अंक नीचे है। जबकि, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
एशियन मार्केट का हाल: जापान का निक्केई 225 0.25% चढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.19% बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.34% और कोस्डेक 1.11% गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक वायदा ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
वॉल स्ट्रीट की चाल: उम्मीद से अधिक मजबूत मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ों के कारण ट्रेजरी यील्ड बढ़ने के बाद सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक मिश्रित स्तर पर बंद हुए।
डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 240.52 अंक गिरकर 39,566.85 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 10.58 अंक या 0.20% गिरकर 5,243.77 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 17.37 अंक या 0.11% बढ़कर 16,396.83 पर बंद हुआ।
तीन कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 10.58 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
घरेलू शेयर बाजार के सोमवार को दिन में कारोबार के दौरान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बीच तेजी के तीन कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी में कुल 10.58 लाख करोड़ रुपये का जोरदार उछाल दर्ज किया गया है।
बीएसई का सेंसेक्स 363.20 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 74,014.55 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया।
यह शेयर बाजार में तेजी का लगातार तीसरा कारोबारी सत्र रहा। तेजी के तीन दिन के इस दौर में सेंसेक्स में कुल 1,544.25 अंक यानी 2.13 प्रतिशत की बड़ी बढ़त दर्ज की गई है।
इसका असर निवेशकों की पूंजी पर भी पड़ा और कुल बाजार पूंजीकरण 10,58,034.42 करोड़ रुपये उछलकर 3,93,15,471.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Leave a Reply