अपने समय की पॉप्युलर कार एम्बेसडर बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है।
हिंदुस्तान मोटर्स के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 40.09 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयरों में 34 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है।
कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार 3 मई को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। हिंदुस्तान मोटर्स के शेयरों का 52 हफ्ते को लो लेवल 12.92 रुपये है। कंपनी के शेयरों में पिछले 12 दिन में 122 पर्सेंट का उछाल आया है।
12 दिन में ही 18 रुपये से 40 के पार पहुंच गए शेयर
हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) के शेयरों में पिछले 12 ट्रेडिंग सेशंस में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 15 अप्रैल 2024 को 18.06 रुपये पर थे।
हिंदुस्तान मोटर्स के शेयर 3 मई 2024 को 40.09 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 12 ट्रेडिंग सेशंस में कंपनी के शेयरों में 122 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है।
हिंदुस्तान मोटर्स के शेयरों में पिछले एक महीने में 107 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर करीब 142 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
4 साल में कंपनी के शेयरों में 915% का उछाल
हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) के शेयरों में पिछले 4 साल में 915 पर्सेंट की तेजी आई है। ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को 3.95 रुपये पर थे।
हिंदुस्तान मोटर्स के शेयर 3 मई 2024 को 40.09 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले 2 साल में हिंदुस्तान मोटर्स के शेयरों में 270 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है।
हिंदुस्तान मोटर्स के शेयर 6 मई 2022 को 10.87 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2024 को 40 रुपये के पार पहुंच गए हैं। हिंदुस्तान मोटर्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 32.34 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग्स 67.66 पर्सेंट है।
Leave a Reply