वायर और केबल्स बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी आई है।
पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) के शेयर शुक्रवार को 9 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 6364 रुपये पर पहुंच गए हैं।
पॉलीकैब इंडिया के शेयर इस साल जनवरी के 3801 रुपये के लो लेवल से 6364 रुपये के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं।
कंपनी के शेयर शुक्रवार को कारोबार के आखिर में बीएसई में 6153.60 रुपये पर बंद हुए हैं। आईटी रेड की खबर के बीच इस साल जनवरी में कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई थी।
जनवरी में करीब 21% लुढ़क गए थे कंपनी के शेयर
इनकम टैक्स रेड की खबरों के बीच इस साल जनवरी में पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) के शेयरों में करीब 21 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली थी।
हालांकि, इसके बाद से कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त रिकवरी की है। पिछले एक साल में पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में 90 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।
वहीं, पिछले 5 साल में वायर बनाने वाली कंपनी के शेयर 940 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 17 मई 2019 को 595.70 रुपये पर थे। पॉलीकैब इंडिया के शेयर 10 मई 2024 को 6153.60 रुपये पर बंद हुए हैं।
कंपनी को हुआ है 546 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) को मार्च 2024 तिमाही में 546 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में पॉलीकैब को 425 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 29 पर्सेंट बढ़कर 5592 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 4324 करोड़ रुपये था।
कंपनी की ऑपरेटिंग प्रॉफिटैबिलिटी 10 पर्सेंट बढ़कर 762 करोड़ रुपये रही है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए 10 रुपये फेसवैल्यू वाले हर शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड डिक्लेयर किया है।
Leave a Reply