इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC अपने शेयर होल्डर्स को 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी।
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में IRCTC का नेट प्रॉफिट अनुमान से कम होने की वजह से आज इस रेलवे स्टॉक में दबाव नजर आ रहा है।
शुरुआती कारोबार में ही आईआरसीटीसी के शेयर पांच फीसद तक लुढ़क गए।
वित्त वर्ष 2024 की चौथी मिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹284 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹279 करोड़ की तुलना में साल दर साल 2% बढ़ा।
कंपनी द्वारा रिपोर्ट किए गए नेट प्रॉफिट पर 7.9 करोड़ रुपये के एक्सेप्शनल चार्ज का भी असर पड़ा, जो विभिन्न खर्चों से संबंधित पिछले वर्षों के लिए अतिरिक्त प्रावधानों के कारण था।
₹306.6 करोड़ का था अनुमान
प्रभुदास लीलाधर के विश्लेषकों के ₹306.6 करोड़ के अनुमान से कम रहा। उनके अनुसार 23.9% का लाभ मार्जिन भी 27.1% के अनुमान से कम रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में और इस साल की तीसरी तिमाही में क्रमशः 26.2% और 28.1% था।
भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग और खानपान कंपनी IRCTC ने मार्च तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू में 19% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹965 करोड़ से बढ़कर ₹1,155 करोड़ हो गई।
आईआरसीटीसी शेयर प्राइस हिस्ट्री
अगर आईआरसीटीसी के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो पिछले एक साल में इसमें 60 फीसद से अधिक का उछाल आया है।
इस साल अबतक स्टॉक ने करीब 16 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले छह महीने में 47 फीसद से अधिक उछला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1138.90 रुपये और लो 614.35 रुपये है।
आज सुबह यह 1046.10 रुपये पर खुलकर 1061.30 रुपये तक पहुंचा और लुढ़क कर 1027.15 रुपये तक आ गया।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
The post IRCTC हर शेयर पर देगी 4 रुपये का डिविडेंड, 5% लुढ़का स्टॉक… appeared first on .
Leave a Reply