कल लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। वहीं आज तमिलनाडु के पूर्व सीएम दिवंगत एम करुणानिधि की जयंती है। इस अवसर पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए तमिलनाडु पहुंची। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें डीएमके कार्यालय से निकलते देखा जा सकता है।सोनिया गांधी से इस दौरान एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा।'वहीं सोनिया गांधी ने एम करुणानिधि को लेकर कहा, डॉ कलैग्नार की 100वीं वर्षगांठ के इस शुभ अवसर पर डीएमके के अपने सहयोगियों के साथ यहां रहना मेरे लिए खुशी की बात है। मुझे एम करुणानिधि से मिलने और कई मौकों पर उनकी बातें सुनने का सौभाग्य मिला। साथ ही उनकी ज्ञान भरी बातों से भी मुझे बहुत फायदा हुआ। सोनिया गांधी ने अपने भाषण के दौरान सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं।साथ ही मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी अपने पिता और दिवंगत पार्टी नेता एम करुणानिधि की जयंती पर उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Exit Poll पर सोनिया गांधी का आया पहला रिएक्शन
Related Blogs
-
IND vs ENG: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
-
महाराष्ट्र: जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह, ट्रेन से कूदे पैसेंजर्स दूसरी ट्रेन की चपेट में आए, कई लोगों की मौत
-
महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की अहम बैठक, 54 मंत्रियों के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे सीएम योगी
-
आज का राशिफल 22 जनवरी 2025
Leave a Reply