नई दिल्ली । कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र की चोटपुर कॉलोनी में बृहस्पतिवार देर रात आई आंधी में निर्माणाधीन घर की दीवार गिर गई। इस हादसे में दो लोग दब गए। जिनमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति का उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि चोटपुर कॉलोनी में यादराम मार्केट के पास चोटपुर कॉलोनी में यादराम मार्केट के पास पांच मंजिला घर का निर्माण कराया जा रहा है। गुरुवार देर रात आई आंधी में उस घर की निर्माणाधीन दीवार पड़ोस के घर में गिर गई। दीवार गिरने से दो व्यक्ति दबकर घायल हो गए। घायल हुए जिला बरेली के गांव बरखन के हरिओम और जिला बरेली के गांव फतेहगंज के संतोष को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान हरिओम ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक अभी तक मृतक के स्वजन की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
तेज आंधी से पड़ोस के घर में जा गिरी निर्माणाधीन दीवार
Related Blogs
-
रिलायंस डिजिटल इंडिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स सेल, डिजिटल इंडिया सेल के साथ वापस आ गया है.
-
आज का राशिफल 23 जनवरी 2025
-
IND vs ENG: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
-
महाराष्ट्र: जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह, ट्रेन से कूदे पैसेंजर्स दूसरी ट्रेन की चपेट में आए, कई लोगों की मौत
Leave a Reply