ज्योतिष शास्त्र में काले धागे, काली घड़ी, काले रंग का कोई भी सामान हो उसे काफी महत्व दिया गया है. अकसर लोग बुरी नजर से बचने के लिए अपनी कलाई या पैर में काला धागा बांधते हैं. और फैशन के इस दौर में अक्सर काले रंग के कपड़े व काले रंग की घड़ी पहनते हैं. मान्यता है कि काला धागा लोगों को बुरी नजर से बचाता है .साथ ही बुरी शक्तियों से दूर रखता है, लेकिन क्या हर किसी को काला धागा पहनना चाहिए.
काले रंग का संबंध शनि से जोड़ कर भी देखा जाता है. जिन लोगों की कुंडली में शनि प्रबल है, उन्हें काला रंग शुभ परिणाम देता है, लेकिन किन लोगों को भूल कर भी इस रंग का उपयोग नहीं करना चाहिए. आइए उज्जैन के ज्योतिषआचार्य रवि शुक्ला से जानते हैं.
ये दो राशियां रहें काले रंग से दूर…
मेष – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं. मंगल और शनि का शत्रुता का भाव है. ऐसे में मेष राशि वालों को काला रंग नुकसान देता है. इससे जीवन में कई तरह की समस्याएं बनी रहती हैं. इसलिए इस राशि वालो को काले कपड़े, घड़ी ये नहीं पहनना चाहिए.
वृश्चिक – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि के स्वामी भी मंगल ग्रह हैं. इस कारण इस राशि के जातकों के लिए भी शनि की बुरी नजर से बचकर रहना जरूरी है. इन लोगों को गलती से भी हाथ या पैर में काला धागा नहीं पहनना चाहिए. बल्कि काले रंग का कम से कम उपयोग करना चाहिए. वरना अनिष्ट होने की आशंका रहती है.
क्यों है शनिदेव को काला रंग पसंद
अपने जन्म के बाद काला वर्ण होने के कारण शनिदेव को उपेक्षा सहनी पड़ी. ऐसे में उन्हें अहसास हुआ कि काला रंग कितना उपेक्षित है. पूजा पाठ आदि किसी शुभ काम में इस रंग को अहमियत नहीं मिलती है. इस कारण उन्होंने काले रंग को अपना प्रिय रंग बना लिया. तब से शनिदेव को काले रंग की वस्तुएं चढ़ाई जाने लगीं. इससे शनिदेव अत्यंत प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में शनि प्रसन्न होते हैं, उन्हें काले रंग का इस्तमाल करना चाहिए.
Leave a Reply