नई दिल्ली । देश के उत्तरी राज्यों में हीटवेव और तेज गर्मी का दौर लगातार जारी है। दूसरी ओर नॉर्थ-ईस्ट में भारी बारिश देखने को मिल रही है। पिछले तीन दिन से जारी बारिश के चलते सिक्किम में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जगह-जगह लैंडस्लाइड और बाढ़ में सैकड़ों घर और कई सडक़ें बह गईं। सबसे ज्यादा तबाही सिक्किम के मंगन जिले में हुई है। यहां एक दिन में 220 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। इससे पिछले साल बना संगकालांग ब्रिज ढह गया, जिससे गुरुडोंगमार झील और युनथांग घाटी जैसे पर्यटन स्थलों के लिए मशहूर मंगन जिले के जोंगु, चुंगथांग, लाचेन और लाचुंग जैसे शहर देश के बाकी हिस्सों से कट गए हैं। राहत-बचाव में जुटे डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों ने बताया कि लाचुंग और चुंगथांग में करीब 2 हजार पर्यटक फंसे हैं।
लैंडस्लाइड से 6 की मौत
Related Blogs
-
कांग्रेस के शाही परिवार ने देश की आदिवासी बेटी का अपमान किया, सोनिया गांधी के ‘Poor Lady’ वाले बयान पर भड़के पीएम मोदी
-
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, आप के 7 विधायकों ने पार्टी छोड़ी
-
दिल्ली के द्वारका में बोले पीएम मोदी- जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उन्हें लौटाना ही पड़ेगा
-
लुप्त हो रही तोते की प्रजाति को बचाने के लिए वनतारा का विशेष प्रयास
Leave a Reply