अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप 2024 के 48वें मैच में 21 रन से धूल चटाई। ये पहली बार रहा जब इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस मैच में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान टीम ने जश्न बेहद ही खास अंदाज में बनाया।अफगान टीम के प्लेयर मोहम्मद नबी और बॉलिग कोच ड्वेन ब्रावो ने अपने सोशल मीडिया पर स्पेशल वीडियो शेयर किया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान टीम के प्लेयर्स बस से ही जीत का जश्न मनाने लगे। ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।दरअसल, अफगानिस्तान टीम के प्लेयर्स बस में बैठकर जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए। ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत के बाद मैदान के अंदर और बाहर अफगानी प्लेयर्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी अफगानी प्लेयर्स बस में कोच ड्वेन ब्रावो के आइकोनिक चैंपियन सॉन्ग पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे है। ये वीडियो उस वक्त का है जब टीम बस से होटल वापस लौट रही थी तो ब्रावो के ही हिट गाने चैंपियन-चैंपियन पर अफगान टीम के साथ वह भी थिरकते हुए नजर आए।
Leave a Reply