हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने दी प्रतिक्रिया
मंत्री श्री विजयवर्गीय जी बोले- महाराष्ट्र, झारखंड भी दोहराएंगे हरियाणा के नतीजे
भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नागपुर में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का जलेबी से मुंह मीठा कराते हुए कहा, विपक्ष के लोग जलेबी की फैक्ट्री बना रहे थे, लेकिन हरियाणा की जनता ने उन्हें नुक्ती बांट दी।
विपक्ष के लोग कहते थे, किसान नाराज हैं, किसानों ने भाजपा को वोट दिया। वे कहते थे दलित भाई नाराज हैं, दलित भाईयों ने वोट दिया। युवा नाराज हैं, युवाओं ने भाजपा को वोट दिया। वे कहते थे महिलाएं नाराज हैं, महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया।
मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने कहा, बताएं कौन नाराज है भारतीय जनता पार्टी और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से…। मैं कहता हूं, हरियाणा के चुनाव ने साबित कर दिया है, अब इन परिणामों को महाराष्ट्र एवं झारखंड भी रिपीट करेगा।
Leave a Reply