नई दिल्ली। जैसे-जैसे महाराष्ट्र चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, महाराष्ट्र में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। राहुल गांधी के बीजेपी पर हमले के बाद अब अमित शाह ने जवाब दिया है। अमित शाह ने शुक्रवार को राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामे का जिक्र करते हुए कहा कि शरद पवार और कांग्रेस वाले अनुच्छेद-370 का समर्थन करते हैं। मैं इन्हें साफ कर देना चाहता हूं कि आपकी चार पुश्तें भी आएंगी तो भी आर्टिकल-370 वापस नहीं आएगा।
अमित शाह ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अभी तक अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से खोने का डर लगता है। हम उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं। हमने काशी विश्वनाथ का गलियारा भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बनाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। इसे रोकने का एक ही तरीका है बीजेपी सरकार, महायुति सरकार है।
अमित शाह ने कहा कि देश को शिवाजी महाराज पर गर्व है। सतारा जिला वीरों की भूमि रही है। राहुल गांधी अग्निवीर को लेकर झूठ फैला रहे हैं। उनके जाल में मत फंसे. उन्होंने आगे कहा, राहुल बाबा, हमारे वादे आपके जैसे खोखले नहीं होते है। नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करके रहते है। बीजेपी का वादे पत्थर की लकीर हैं।
Leave a Reply