नई दिल्ली। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर बड़ा हवाई हमला किया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा यह हवाई हमला पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में किया गया है। हवाई हमलों में बड़े पैमाने पर तबाही मची है। पाकिस्तानी हवाई हमले के बाद इलाके में तनाव काफी बढ़ गया है। इस हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान पर हुए इस हवाई हमले में कई गांवों को भी निशाना बनाया गया है। अफगानिस्तान में पाकिस्तान के इस हमले के बाद तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। तालिबान ने बयान जारी कर कहा है कि अफगानिस्तान को अपनी जमीन और संप्रभुता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है। हमले की निंदा करते हुए तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों द्वारा बमबारी किए गए इलाकों में वजीरिस्तानी शरणार्थी भी शामिल थे।
पाकिस्तान की ओर से किए गए इस हवाई हमले में अब तक 46 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में खास तौर पर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक कई इलाकों में राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। जबकि कई घायलों की हालत बेहद गंभीर है, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस हवाई हमले की वजह से कई लोगों की इलाज के दौरान मौत हो सकती है।
Leave a Reply