नई दिल्ली। मुंबई आतंकी हमलों का गुनहगार और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के डिप्टी चीफ हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मक्की का मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई हो गई है।
जानकारी के अनुसार, मक्की मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार था और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के उप प्रमुख था। जमात-उद-दावा (जेयूडी) के अनुसार, प्रोफेसर अब्दुल रहमान मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लाहौर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज हो रहा था।
बता दें, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मक्की को 1267 ISIL (दा’एश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत वैश्विक आंतकी घोषित कर रखा था। उसकी संपत्ति भी यूएनएससी ने फ्रीज कर दी है। मक्की की इंटरनेशनल यात्रा भी बैन कर दी थी।
16 जनवरी को मक्की को अलकायदा और ISIL से जुड़ने, लश्कर-ए-तैयबा और उसके समर्थन से टेरर फाइनेंसिंग, भर्ती करने, साजिश रचने और साजिश में शामिल होने जैसे कामों में शामिल होने के वजह से लिस्ट किया गया था। लश्कर की राजनीतिक शाखा जमाद-उद-दावा का प्रमुख भी मक्की ही था। मक्की लश्कर-ए-तैयबा के इंटरनेशनल रिलेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख का पद भी संभाल चुका है।
Leave a Reply