नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,258.12 अंक या 1.59 प्रतिशत टूटकर 78,000 अंक से नीचे 77,964.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,441.49 अंक या 1.81 प्रतिशत गिरकर 77,781.62 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 388.70 अंक या 1.62 प्रतिशत गिरकर 23,616.05 अंक पर आ गया।
बाजार के उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 2.01 (14.83%) अंक उछलकर 15.55 पर पहुंच गया। इस दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 85.82 (अनंतिम) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाले प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, जोमैटो, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। केवल टाइटन और सन फार्मा में ही लाभ दिखा।
Leave a Reply